उज्जैन। इन दिनों शहर में किसी को विद्युत मीटर उतारना हो तो उसे 1 सप्ताह से अधिक का इंतजार करना पड़ रहा है और मीटर लगवाने में समय लग रहा है। अभी अस्थाई मीटर भी नहीं उतारे जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इसके दो कारण हैै, पहला कारण तो यह है कि स्मार्ट मीटर की कमी बनी हुई है और नये आए मीटर ही लगाने के निर्देश हैं। ऐसे में पुराने मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं और करीब ढाई हजार आवेदन अस्थाई कनेक्शन तथा नए मीटर लगाने के विद्युत मंडल में पेंडिंग हैं जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। इसी प्रकार दूसरा कारण चुनाव ड्यूटी है।
विद्युत मंडल के अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण नए मीटर की फाइलों पर दस्तखत नहीं हो रहे हैं और उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं जबकि अस्थाई मीटर कुछ घंटे में लगाया जाना चाहिए। विद्युत मंडल के कई कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है और जब भी जोन कार्यालय में जाओ तो बताया जाता है कि संबंधित कर्मचारी नहीं है। ऐसे में मीटर उतरवाने वालों को लगातार परेशान होना पड़ रहा है और विद्युत मंडल आम उपभोक्ताओं की मांग पूरी करने में अक्षम साबित हो रहा है। एक-एक सप्ताह तक लोग विद्युत मंडल कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved