मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’(RRR) ने एक हफ्ते में ही 700 करोड़ का कलेक्शन (700 crore collection in a week) कर लिया है। फिल्म में राम चरण(Ram charan) और जूनियर एनटीआर(junior NTR) की मुख्य भूमिका है। इसकी कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले हफ्ते ही इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिल्म में आलिया भट्ट (alia bhatt)और ओलिविया मोरिस का कैमियो है। दोनों का फिल्म में छोटा लेकिन अहम रोल है। एसएस राजामौली के साथ एक्टर्स काम करने के लिए बेताब रहते हैं लेकिन ‘आरआरआर’ में आलिया और ओलिविया का रोल कई एक्ट्रेसेस ने ठुकरा दिया था।
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि ‘आरआरआर’ की टीम ने श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका रोल जूनियर एनटीआर के अपोजिट होना था। हालांकि श्रद्धा ने बिजी शेड्यूल की वजह से फिल्म को मना कर दिया। आलिया भट्ट की जगह परिणीति चोपड़ा को सीता की भूमिका में लेने पर विचार किया गया था। 2019 में परिणीति ने ऐसी अफवाहों के वक्त कहा था कि ‘मैं केवल आप लोगों से इतना कहना चाहती हूं कि आप लोगों को इंतजार करन चाहिए और जो ऐलान किया जाए उस पर यकीन करें।‘ डेजी एगर (Daisy Edgar) को आरआरआर मे जेनी की भूमिका के लिए चुना गया था लेकिन फिल्म में देरी की वजह से वह प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं। इंस्टाग्राम पोस्ट में डेजी ने बताया कि कुछ वजहों से उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया। डेजी के जाने के बाद मेकर्स ने उनकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को खोजना शुरू किया। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने एमी जैकसन के नाम पर विचार किया था। 2019 में एमी प्रेग्नेंट हुईं जिसकी वजह से वह फिल्म उनके हाथ नहीं आई। कटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी में हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इजाबेल को फिल्म में विदेशी का रोल ऑफर हुआ था। उनका किरदार फिल्म में जूनियर एनटीआर की ओर आकर्षित होता है। एक्ट्रेस स्क्रिप्ट और फिल्म के बारे में डिटेल्स चाहती थीं।