उज्जैन। शहर में यातायात का कबाड़ा हो रहा है और पुराने शहर में तो जाना मुश्किल है..कंठाल से छत्रीचौक वाले सतीगेट मार्ग को यातायात पुलिस वन-वे घोषित कर चुकी है लेकिन कभी वहाँ पालन नहीं होता और वाहन तथा ठेले खड़े रहते हैं। नगर निगम की पार्किंग बनने के बाद भी यहाँ की समस्या दूर नहीं हुई। इस संबंध में कोई पहल नहीं की जा रही है।
शहर के कई प्रमुख मार्ग ऐसे हैं जहाँ सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ रहती है तथा यातायात का दबाव रहता है। इन्हीं मार्गों में से एक मार्ग छत्रीचौक से खड़े हनुमान मंदिर होते हुए सतीगेट से कंठाल तक का है जो वर्षों से यातायात पुलिस ने एकांकी मार्ग घोषित कर रखा है। इस मार्ग से कंठाल से होकर छत्रीचौक तक जा सकते हैं लेकिन एकांकी होने के कारण छत्रीचौक से कंठाल का आवागमन प्रतिबंधित हैं। बावजूद इसके खुद यातायात पुलिस ही इसका पालन नहीं कराती। इतना ही नहीं व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण सड़क के दोनों ओर दुकानों के आगे वाहन रखवाए जाते हैं तथा सड़क के बीचों बीच भी सतीगेट से लेकर खड़े हनुमान तक पार्किंग कराई जा रही है। इस कारण लोगों को यहाँ पैदल चलने में भी मुश्किल आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved