सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव की तस्वीर साफ होने के बाद अब अध्यक्षीय कुर्सी के लिये गुणा भाग जारी है। बुधवार को चुनाव प्रभारी रामदयाल प्रजापति सीहोर पहुंचे थे और उन्होंने बंद कमरे में पार्षदो से वन टू वन चर्चा की। इस समय भाजपा में नपाध्यक्ष की कुर्सी के लिये दो नाम सुर्खियों में बने हुए हैं। नगर पालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद अब अध्यक्षीय कुर्सी के लिये जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के पास नवनिर्वाचित परिषद में पार्षदो की सं या 22 है तो वहीं कांग्रेस और निर्दलीय मिलाकर 13 पार्षद निर्वाचित होकर परिषद में पहुंचे है। सं या बल के हिसाब से यह तय माना जा रहा है कि अध्यक्षीय कुर्सी पर भाजपा का कोई दावेदार ही आसीन होगा। साथ ही किसी एक नाम पर सहमति न बनने की स्थिति में बगावत की संभावनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता। नपाध्यक्ष की कुर्सी के लिये प्रबल दावेदार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव बताए जा रहे हैं।
प्रभारी ने की पार्षदो से मंत्रणा…
प्रदेश भाजपा संगठन ने अध्यक्षीय निर्वाचन के लिये भोपाल के वरिष्ठ नेता रामदयाल प्रजापति को सीहोर नगरीय निकाय के लिये प्रभारी नियुक्त किया है। सूत्रो के मुताबिक श्री प्रजापति बुधवार सीहोर विश्राम गृह पहुंचे थे और उन्होंने भाजपा पार्षदो से बंद कमरो में विचार विमर्श किया। हालांकि यह बैठक अत्यंत गोपनीय रही। बताया जा रहा है कि अध्यक्षीय उ मीदवार के किसी एक नाम पर पार्षदो में आपसी सहमति बनाने के लिए 9 या 10 अगस्त को प्रदेश संगठन के नेता सीहोर में एक बार फिर बैठक करेंगे।
हुई बगावत तो 13 पार्षदो का रहेगा अहम रोल…
राजनीति के जानकारो की माने तो नगर पालिका सीहोर में अध्यक्षीय निर्वाचन के दौरान बगावत की संभावना बन सकती है। परिषद में इस समय कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदो की सं या 13 है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि भाजपा में अध्यक्षीय कुर्सी को लेकर अंर्तकलह उजागर होती है तो यह 13 पार्षदा अध्यक्षीय निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। सूत्रो की माने तो भाजपा से अध्यक्ष पद के उ मीदवार के नाम की घोषणा 12 अगस्त को निर्वाचन के दिन सार्वजनिक की जाएगी।
फोटो-02, 03
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved