• img-fluid

    अगले माह आठ इमारतों में एक हजार परिवार बसेंगे

  • August 24, 2023

    128 करोड़ के लाइट हाउस प्रोजेक्ट में सितम्बर से मिलने लगेगा फ्लैटों का कब्जा, अब तक 950 बुकिंग

    इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 128 करोड़ की लागत से 8 विशाल इमारतें बनाने का काम तेजी से चल रहा है और इसमें 1024 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनमें से अब तक 950 फ्लैट लोगों ने बुक भी करा लिए हैं। हाईटेक टेक्नालाजी से बनाई जा रही इमारतों में अग्नि से सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं जुटाई गई हैं और सितम्बर से फ्लैटों का कब्जा देने का सिलसिला शुरू होगा।


    1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 प्रमुख शहरों में लाइट हाउस के आवासीय प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया था और इसके बाद से वहां कार्य शुरू कर दिया गया था। इसके लिए काफी जमीन पर गुलमर्ग परिसर-2 कनाडिय़ा में आठ विशालकाय इमारतें बनाने का काम चल रहा है। इसमें गरीबी रेखा के तहत जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए भी सस्ती दरों के फ्लैट बनाने के साथ-साथ अन्य बड़े फ्लैट भी बनाए जा रहे हैं। पिछले दिनों इसके लिए लगाए शिविर में 950 लोगों ने अलग-अलग फ्लैट बुक कराए हैं।
    इन स्थानों पर भी आवंटित किए फ्लैट
    नगर निगम ने भूरी टेकरी अरावली परिसर में बनाई गई मल्टियों में 832 फ्लैट तैयार किए थे, जिसमें पजेशन भी दिए जा चुके हैं। इसी प्रकार बड़ा बांगड़दा नर्मदा परिसर में 256 फ्लैट, देवगुराडिय़ा शिवालिक परिसर में 530 से ज्यादा फ्लैट आवंटित किए गए हैं। सिलिकान सिटी में 1650 फ्लैट, ओमेक्स हिल, पलाश-2 में 1068 फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि सनावदिया नीलगिरि परिसर में 1216 फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं।

    Share:

    22 महिलाओं ने मानसिक रोग को हराया, अब कह रहीं ‘होम अगेन’

    Thu Aug 24 , 2023
    फिर समाज और परिवार में रहना सीख रहीं पुनर्वास और कौशल प्रशिक्षण के तहत महिलाएं बना रहीं राखियां इंदौर। 22 महिलाएं मानसिक रोग को हराकर एक बार फिर परिवार में लौटने और समाज के साथ रहने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। इन्होंने न केवल कौशल का हाथ थामा है, बल्कि अपने हुनर को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved