• img-fluid

    मालवा-निमाड़ में 32 लाख उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट की सस्ती बिजली

  • November 02, 2021

    इंदौर।  मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) सीमित बिजली ( electricity) उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं (consumers) को बिजली कंपनी (electricity company) के माध्यम से एक रुपए यूनिट बिजली दे रही है। इसी के तहत मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में पिछले महीने 31 लाख 90 हजार उपभोक्ताओं को रियायती बिजली दी गई।


    इंदौर बिजली कंपनी (Indore electricity company) मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar)  तकरीबन 47 लाख बिजली उपभोक्ता है इसमें 100 यूनिट सीमित बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं (consumers) को 1 रुपए प्रति यूनिट और इसके अलावा सौ से डेढ़ सौ यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को टैरिफ के अनुसार रियायती बिजली दी जा रही है । पिछले माह कंपनी क्षेत्र के 31 लाख 90 हजार उपभोक्ताओं (consumers) ने इसका लाभ लिया है। इंदौर बिजली कंपनी प्रबंध निदेशक अमित तोमर (Amit Tomar) ने बताया कि शासन के आदेशानुसार पात्र घरेलू बिजली उपभोक्ताओं (consumers) को 1 रु. यूनिट की दर से बिजली प्रदाय की जा रही है। पिछले बिल माह में इंदौर जिले के चार लाख से ज्यादा, उज्जैन, धार, जैसे अन्य बड़े जिले के सवा दो लाख और अन्य जिलों के डेढ़ से दो लाख उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट वाली सस्ती बिजली का लाभ मिला है। पिछले माह सस्ती बिजली (cheap electricity) को लेकर शासन के आदेशानुसार कंपनी ने 127 करोड़ की मदद दी है। तोमर ने बताया कि इस योजना में 30 दिन में 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता पात्रता में आते हैं, इन्हें प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रु. प्रति यूनिट की दर से दी जाती है। शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से उपलब्ध कराकर बिलिंग की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के 95 प्रतिशत उपभोक्ता और शहरी क्षेत्रों के 65 से 80 प्रतिशत उपभोक्ता 1 रु. प्रति यूनिट वाली इस योजना का पात्रतानुसार लाभ ले रहे हैं।

    Share:

    दिवाली नियमों वाली: पटाखों पर राज्य सरकारों की सख्ती, इन राज्यों में पूर्ण पाबंदी; आपका शहर भी है शामिल?

    Tue Nov 2 , 2021
    नई दिल्ली: दीवाली (Diwali ) का त्योहार जब भी आता है, तब-तब पटाखों को जलाने से लेकर उसे बेजने तक पर बहस तेज हो जाती है.वायु प्रदूषण (Air Pollution) से लोगों को होने वाली परेशानी के नाम पर इस बार भी राज्य सरकारों ने कड़े नियम लागू कर दिए हैं. कुई राज्यों ने पटाखे जलाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved