पश्चिम कार्बी आंग्लांग (असम) । पश्चिम कार्बी आंग्लांग जिला में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि बीती रात जिला के खेरनी रानाइमा गांव में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान अशोक राजभर (32) के रूप में की गयी है। हाथी ने राजभर की हत्या करने के साथ ही घर को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना आए दिन हो रही है। लोगों ने वन विभाग से जंगली हाथियों के उपद्रव से राहत दिलाने की मांग की है। एजेंसी
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू का मौका मिला। IPL-13 के बाद नेट बॉलर के रूप में ऑस्ट्रेलिया लाए गए वॉशिंगटन सुंदर की किस्मत चमकी और उन्हें दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टेस्ट डेब्यू का मौका […]