संत नगर। उपनगर में नगर निगम की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे लाभमल जैन जो जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं एक्टीवा से बस स्टैंड रोड स्टेट बैंक के सामने वाली सड़क से निकलते हुए गाड़ी का टर्न लेते ही वह गाड़ी समेत गहरे नाले में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी एवं उस घायल व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला नाले में गिरने से ही गहरी चोट लगने के कारण उक्त व्यक्ति बेहोशी की हालत में था। साथ ही माथे एवं कान से खुन बह रहा था जहां पर तत्काल 108 पर एंबुलेंस को फोन लगाया पर एंबुलेंस में देरी होने के कारण प्राइवेट गाड़ी से उस घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां पर वर्तमान में एलबीएस अस्पताल में गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर है और जिंदगी एवं मौत से जूझ रहे है। उक्त घटना को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नानक चंदनानी ने नगर निगम अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कही बार उक्त सङक एवं नाले की समस्यायों से जोनल अधिकारी कमिश्नर से मुलाकात कर उक्त समस्या से अवगत करवाया था लेकिन नतीजा शून्य ही निकला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved