• img-fluid

    कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत

    June 27, 2023


    कोलकाता । पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर (Over West Bengal Panchayat Elections) कूच बिहार में (In Coochbehar) मंगलवार तड़के तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच (Between Trinamool Congress and BJP Supporters) झड़प और गोलीबारी में (In Clash and Firing) एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए (Four Others were Seriously Injured) ।


    हिंसा की सूचना कूचबिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक-1 के अंतर्गत गितालदाहा से मिली। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बाबू हक की हिंसा में जान चली गई। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए चार अन्य लोगों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। ताजा हताहतों की संख्या के साथ, 8 जून को राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली की तारीखों की घोषणा के बाद से 19 दिनों में चुनाव से संबंधित मौतों की कुल संख्या 11 हो गई है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह गीतालदाहा में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच छिटपुट झड़पें शुरू हुईं और जैसे-जैसे समय बीतता गया, दोनों समूहों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान हक को गोली लग गई और उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि चूंकि घटनास्थल काफी दुर्गम है और नाव के माध्यम से पहुंचना पड़ा, इसलिए पुलिस को वहां पहुंचने और स्थिति को नियंत्रित करने में कुछ समय लगा। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वहां पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई है।

    सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री ने कूच बिहार जिले में एक रैली की थी, जहां उन्होंने चुनाव के दौरान सीमावर्ती गांवों में मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खिलाफ जमकर हमला बोला था। हक की मौत के साथ, कूचबिहार के दिनहाटा में चुनाव संबंधी हिंसा के कारण दूसरी मौत हुई है। 18 जून को इलाके के एक बीजेपी उम्मीदवार के बहनोई संभू दास का शव वहां एक जूट के खेत से बरामद किया गया था। इससे एक दिन पहले कूचबिहार से बीजेपी के लोकसभा सदस्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा में ही हमला हुआ था।

    Share:

    आदिपुरुष फिल्म को लेकर भड़के बागेश्वर बाबा, कहा- 'हनुमान जी ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें'

    Tue Jun 27 , 2023
    राजगढ़। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग इसे लेकर अपने तरह-तरह के विचार रख रहे हैं। किसी को यह फिल्म पसंद आई तो किसी को नापसंद। इसके संवादों को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष देखने को मिला था। इनकी जबरदस्त आलोचना हुई थी। फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved