ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के जेवर में (In Greater Noida’s Jewar) लगातार हो रही बारिश के चलते (Due to Incessant Rains) बीती रात (Last Night) एक मकान गिरने से (After A House Collapsed) एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और उसकी पत्नी और बेटा (His Wife and Son) गंभीर रूप से घायल हो गए (Seriously Injured) । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सल्यान कस्बा का है। यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद महिला सहित तीन लोग एक ही परिवार के दब गए। उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गई तथा मृतक की महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि करीब 12 बजे कस्बा जेवर में सतवीर पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला सल्यान जेवर का मकान लगातार बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद सतवीर (42 वर्ष), उनकी पत्नी अनुराधा (38 वर्ष) और पुत्र नितिन (19 वर्ष) मकान में दब गए। आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मकान मालिक सतवीर की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। उन दोनों का इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved