जबलपुर । शहर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह नशे के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से नशे के करीब 100 इजेक्शन बरामद किये गए हैं। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शमीम (44) पुत्र खुर्शीद अंसारी बताया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ में जुटी है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे के इंजेक्शन बेचने की फिराक में बूढ़ी खेरामाई इलाके में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा, लेकिन उसे घेराबंदी कर दबोच लिया और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के करीब 100 इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शमीम अंसारी बताया। उसने बताया कि वह नशे का एक इंजेक्शन 150 रुपये में बेचता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेचने वालों का एक गिरोह लम्बे समय से काम कर रहा है, जो युवाओं को इसकी लत लगाकर उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पहले भी ऐसे नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन जमानत मिलने के बाद ये वापस इसी कारोबार में लिप्त हो जाते हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है। उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved