img-fluid

महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं में से 1 की मौत, 10 से ज्यादा घायल, कार पलटी

December 17, 2022

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में महाकाल का दर्शन कर नागदा के पास स्थित ग्राम बनबनी लौट रहा एक परिवार शुक्रवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मक्सी के ग्राम जमालपुरा (Maksi Village Jamalpura) का रहने वाला है। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

टीआइ अशोक शर्मा (TI Ashok Sharma) ने बताया, घटना शुक्रवार देर रात मालीखेड़ा फंटे की है। बनबनी का राजपूत परिवार (Rajput family of Banbani) गाड़ी क्रमांक एमपी 09 एलक्यू 0007 से महाकाल लोक दर्शन करने आया था। वापसी में उज्जैन-नागदा स्टेट हाइवे पर एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में इनकी कार पलट गई। हादसे में मक्सी निवासी हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।


अन्य घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हेल भेजा गया। यहां से हालत गंभीर होने पर उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें चार बच्चे, आठ महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। हरि सिंह ग्राम बनबना में मेहमान के रूप में आया था। हादसे में घायल तीन लोगों को उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

श्रद्धालुओं से भरी कार उन्हेल के पास मालीखेड़ा फंटे पर एक बाइक सवार को बचाने में असुंतलित हुई गाड़ी पलटी खा गई और सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई, जिससे वहां चीख पुकार मच गई। यात्रियों में महिला पुरुष के साथ साथ बच्चे भी शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही आम लोगों ने घायलो की मदद की और सभी उज्जैन अस्पताल पहुंचाया।

Share:

प्रदेश सरकार ने फायर सेफ्टी के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए

Sat Dec 17 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने नए फायर सेफ्टी के लिए दिशा निर्देश जारी (guidelines issued) किए हैं. नए निर्देशों के तहत फायर प्लान अप्रूवल (fire plan approval) लेने के बाद ही 15 मीटर ऊंचे भवनों का कंपलीशन सर्टिफिकेट (Completion Certificate) मिलेगा. साथ ही एक तल पर 500 स्कवायर मीटर से ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved