• img-fluid

    एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश मजबूत होगा…MP में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  • April 06, 2024

    सिंगरौली: केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है. राजनाथ सिंह ने प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा (Public meeting in support of BJP candidate) को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश मजबूत होगा. राजनीति में खरीद-फरोख्त रोकने का भी यह सही उपाय है.

    राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से देश मजबूत होगा साथ ही जनता अपने वोट का बेहतर इस्तेमाल कर सकेगी. देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए. राजनीति तो देश बनाने के लिए की जानी चाहिए.


    केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जाति, वंश और मजहब की राजनीति नहीं करते. हम इंसान और इंसानियत की राजनीति करते हैं. सिंगरौली में राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया करते हुए यह भी बड़ी बात बोली उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होता है. हमने उनको भारत की नागरिकता देने का वादा किया था. आज भी वह अगर भारत आना चाहे तो उनको डंके की चोट पर नागरिकता देंगे.

    अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया, अब रामलला कुटिया से आकर अपने राजमहल में विराजमान हो चुके है. अर्थव्यवस्था के आकार का विस्तार हुआ है. हम दुनिया के पांचवें स्थान पर हैं. सिंगरौली के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यमंत्री राधा सिंह, संभागीय प्रभारी तथा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, जिला संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक रामनिवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम तथा जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित हैं.

    Share:

    PM मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो, उमड़ी जबरदस्त भीड़, अबकी बार 400 पार से गूंजा पूरा इलाका

    Sat Apr 6 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो (Road show in Ghaziabad) किया। आंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक 1.4 किलोमीटर लंबे रूट पर हुए रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी और पूरा रूट अबकी बार 400 पार व मोदी जी को जय श्रीराम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved