img-fluid

भारत में लॉन्च हुआ One-Moto का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 150 KM, जानें कीमत

December 28, 2021

नई दिल्‍ली। ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी One-Moto ने भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) Electa लॉन्च कर दिया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 km की रेंज से लैस आता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two wheelers) मार्केट में यह स्कूटर Ola S1 Pro, Ather 450X, Simple One, Bajaj Chetak EV, TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से टक्कर लेगा। हालांकि, इन सभी विकल्पों में Electa की कीमत काफी ज्यादा है। आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिक जानते हैं।

One-Moto Electa electric scooter की कीमत
वन-मोटो इलेक्टा की भारत में कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे पांच कलर ऑप्शन – मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे में लॉन्च किया गया है।



One-Moto Electa electric scooter खास फीचर्स
One-Moto Electa में 4KW क्षमता की QS ब्रशलेस DC हब मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत यह स्कूटर 100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की मैक्सिमम स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन क्लासिक है, जिसे देखते ही आपको 90 दशक के चेतक स्कूटर की याद आएगी।

बैटरी की बात करें, तो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 72V और 45A डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें राइडर को अधिकतम 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। डिस्प्ले एनालॉग है। हालांकि, कंपनी ने दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसके अलावा, मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी है।

Share:

सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए मच्छी बाजार की बची बधाएं हटाने पहुंचा निगम अमला

Tue Dec 28 , 2021
कबाड़ा बाजार में कई कच्चे-पक्के मकानों को हटाना शुरू इंदौर। सरवटे टू गंगवाल रोड (Sarwate to Gangwal Road) के लिए नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा कुछ दिनों पूर्व मच्छी बाजार (fish market) क्षेत्र से कबाड़ा बाजार (junk market) की कई दुकानों को हटाया गया था और आज फिर निगम का अमला क्षेत्र में पहुंचा और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved