सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए आए… निकला कोविड
इंदौर। शहर (Indore) में एक बार फिर कोरोना (corona) ने दस्तक (Knock) दे दी है। शहर के सबसे बड़े अरबिंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) में सर्दी-जुकाम (Cold and cough) के इलाज के लिए दाखिल हुई एक मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए। इसी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई, वहीं एक अन्य मरीज में भी कोविड के लक्षण पाए गए, जिसका इलाज किया जा रहा है।
अरबिंदो अस्पताल में 74 वर्षीय नोसीबाई सर्दी-जुकाम, बुखार के इलाज के लिए भर्ती हुईं। जब चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया तो वह कोविड की मरीज निकलीं। इलाज के दौरान नोसीबाई की मौत हो गई। अरबिंदो अस्पताल के सूत्रों के अनुसार नोसीबाई नंदन नगर राजनगर के समीप की निवासी थीं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। वहीं अस्पताल में हिमलेश नामक मरीज भी दो दिनों से इलाज के लिए भर्ती है। उसके परीक्षण में भी वह कोविड का मरीज पाया गया है। वह चिकित्सकों की निगरानी में है और उसका इलाज किया जा रहा है।
बीमारियों को गंभीरता से लें
चिकित्सकों के अनुसार वर्तमान में तेज गर्मी और घटते-बढ़ते तापमान के अनुसार सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। इसमें एहतियात बरतने की जरूरत है। हालांकि शहर में कुछ लोग एहतियात बरतते हुए अभी से मास्क लगाकर घूमना शुरू हो गए हैं। इसका कारण यह है कि वे सामान्य बीमारियों को भी गंभीरता से ले रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved