• img-fluid

    कोरोना से शहर में एक और मौत

  • July 28, 2022

    • रोजाना सामने आ रहे 2 दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीज, 20 दिनों में आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत

    जबलपुर। शहर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर भी काबू होने लगा है। हालात यह है कि जहां रोजाना अब 2 दर्जन से अधिक पोस्ट में मरीज सामने आने लगे हैं वही कोरोना की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते 20 दिनों में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। गत दिवस भी मेडिकल में उपचार एक 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लाल माटी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति कि 21 जुलाई को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसे मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। गत दिवस उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। पीडि़त मानवता की सेवा करने वाली संस्था मोक्ष के आशीष ठाकुर और उनकी टीम द्वारा कोविडप्रोटोकोल के तहत मरीज का अंतिम संस्कार किया गया।


    लगातार बढ़ रहा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
    जानकारी हो कि शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात यह है की रोजाना 2 दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो 200 के पास 200 के पास पास पहुंच गई है। गत दिवस बुधवार को भी जांच के लिए भेजे गए 383 सैंपल में से 33 मरीजों की रिपोर्ट पोस्टर आई है। जिसके बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 194 हो गई है। लगातार बढ़ते कोरोना के मरीज चिंता का विषय है। वहीं दूसरी ओर देखा जा रहा है कि लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता पूरी तरह से खत्म हो गई है। न ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है, न ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। अगर लोगों ने जागरूकता नहीं दिखाई तो पहले की तरह स्थिति बिगड़ सकती है।

    Share:

    रूपयों की मांग कर गाड़ी में तोडफ़ोड़

    Thu Jul 28 , 2022
    आरोपियों की तलाश में जुटी घमापुर पुलिस जबलपुर। घमापुर थाने में राज यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जयंती काम्पलेक्स में मोबाईल रिपेरिंग का काम करता है। बीती रात 10 बजे वह एवं उसके पापा अशोक यादव, शुक्ला होटल घमापुर में लाल टेलर्स की दुकान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved