इंदौर। अरविंदो कॉलेज के चेयरमेन डॉ. विनोद भंडारी के अनुसार अरविंदो अस्पताल में जल्द ही प्रिवेंटिव ऑकोलॉजी विभाग शुरू किया जाएगा।साथ ही कैंसर के मरीजों के लिए अगले एक माह तक अरविंदो अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।डॉ भंडारी के अनुसार जिसमें कैंसर की शुरूआती पहचान करने वाले विभिन्न जांचे जिसमें सोनोग्राफी, मेमोग्राफी, पेपरस्मीयर की जांच मुफ्त में की जाएगी। इसके अलावा यहां पर कैंसर उपचार, रोकथाम व उसकी पहचान के लिए एक फैलोशिप पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। ये बातें अरविंदो कॉलेज के चेयरमेन डॉ. विनोद भंडारी ने कैंसर दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। ।उन्होंने बताया कि फैलोशिप पाठ्यक्रम में संस्था के अनुभवी विशेषज्ञों, पीजी व छात्रों के साथ अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। यह पाठ्यक्रम स्थानीय विश्वविद्यालय एंव विश्व स्तरीय संस्थाओं से भी संबंद्ध रहेगा। इस पाठ्यक्रम में मरीजों को विश्व स्तरीय रोबोटिक, लेप्रोस्कोपिक व एंडोस्कोपिक पद्धति से दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी को भी शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved