img-fluid

दुनिया में पहली बार 100 घंटे में मिले दस लाख नए संक्रमित

July 19, 2020

वाशिंगटन । दुनियाभर में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.4 करोड़ पर पहुंच गया है. एक गणना के मुताबिक पहली बार 10 लाख नए मामले बढ़ने में मात्र 100 घंटे लगे हैं. इस साल जनवरी की शुरु आत में चीन में कोविड-19 वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और 10 लाख मामले पहुंचने में 3 महीने लग गए थे.

1.3 करोड़ से 1.4 करोड़ मामले होने में 13 जुलाई से केवल 4 दिन लगे हैं. 37.7 लाख मामलों के साथ अमेरिका अभी भी कोविड-19 संक्र मण के अपने पहले ही दौर में रोजाना के संक्रमण मामलों में बड़ी उछाल देख रहा है.गुरु वार को अमेरिका ने रोजाना के संक्र मण में 77000 मरीजों के साथ एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है. जब से कोविड-19 महामारी शुरू हुई है, स्वीडन के अभी तक केवल 77281 लोग ही संक्रमित हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल सीवियर इंफ्लूएंजा इलनेस के जितने मामले सामने आते हैं उससे तीन गुना कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

इस घातक संक्र मण ने अब तक दुनिया के 6 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. कोविड-19 संक्र मण से सबसे पहली मौत 10 जनवरी को चीन के वुहान शहर में आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई थी. इसके बाद संक्र मण ने यूरोप और उसके बाद अमेरिका को अपनी जद में ले लिया.

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में ब्राजील का नंबर आता है. यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है. अमेरिका में इस माह रोजाना औसतन 57 हजार नए मामले पाए जा रहे हैं। कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और टेक्सास महामारी के नए केंद्र के तौर पर उभर रहे हैं। जबकि अलबामा, जॉर्जिया, मोंटाना, नार्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना के अस्पतालों में शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में मरीजों को भर्ती किए जाने की खबर है। अमेरिका में कुल मामलों की संख्या 37 लाख 70 हजार से अधिक हो गई। एक लाख 42 हजार से ज्यादा की जान गई है। ब्राजील में भी हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस लैटिन अमेरिकी देश में कोरोना मरीजों की तादात 20 लाख 50 हजार हो गई है। करीब 78 हजार की मौत भी हो चुकी है।

चीन के पश्चिमी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पांव पसारने लगा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 16 नए मामले पाए गए। संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में आवाजाही पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। इसके पहले राजधानी बीजिंग में दूसरे दौर की महामारी पाई गई थी। यहां 330 से ज्यादा पीडि़त पाए गए थे।

मेक्सिको में 7,257 नए मामले मिलने से पीडि़तों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 31 हजार हो गई। अब तक 38 हजार 310 की मौत भी हो चुकी है। पाकिस्तान : बीते 24 घंटे में 1,918 नए मामले पाए देने से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 61 हजार हो गई। जबकि पांच हजार 522 की जान गई है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में नए मामलों में गिरावट आई है। शनिवार को 217 नए मामले पाए गए। एक दिन पहले 428 नए केस पाए गए थे।

ब्रिटेन के 697 नए रोगी पाए जाने से पीडि़तों की तादात बढ़कर दो लाख 93 हजार हो गई है। अब तक 45 हजार से ज्यादा पीडि़तों ने दम तोड़ा है। नेपाल हिमालयी देश में 57 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17 हजार 502 हो गई है। इनमें से 40 की जान गई है।दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारत में भी जुलाई में कोविड-19 के मामलों में बहुत तेज बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंचने को है. इस संक्र मण से अब तक 26000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

Share:

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र की अपील, सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार की बजाय घर पर ही करें पवित्र स्नान

Sun Jul 19 , 2020
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या के दिन कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हरिद्वार में मां गंगा में स्नान करने की बजाय हम सब घर पर ही मां गंगा का स्मरण कर पवित्र भावों से स्नान करें ताकि इस महामारी के काल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved