पन्ना। गत माह जुलाई में सेंट्रल बैंक अमानगंज से एक व्यापारी का पांच लाख से भी अधिक भरे बैग को लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 3 जुलाई को फरियादी शमशेरचन्द्र असाटी पुत्र अच्छेलाल असाटी अमानगंज द्वारा थाना अमानगंज में रिपोर्ट पर बताया कि मेरी हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल ऐजेन्सी है उसी का पैसा जमा करने करीबन 12 बजे अपनी एजेन्सी से सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा अमानगंज गया था मैने एक काले रंग के बैग में पैसा एवं कागजात रखे थे जो अज्ञात आरोपित बैग लेकर फरार हो गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में धारा 379 भादवि का कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अज्ञात आरोपितों को सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर तलाश करने की कोशिश की गई। फुटेज के आधार पर मिले गाडी नम्बर एमपी 09 डब्लू डी 8548 के मालिक का नाम पता किये जाने पर उक्त गाडी मोकम सिंह निवासी कडिया साँसी जिला राजगढ के नाम पर होना पाया गया।
गाडी मालिक के नाम पता के आधार एवं सायबर सेल की मदद से फुटेज को आधार मानकर पुलिस टीम को कडिया साँसी जिला राजगढ रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कडिया साँसी पहुँचकर आरोपितों की तलाश की गई। पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा गया जो 4 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस द्वारा दौडकर उनका पीछा किया गया जिनमें से एक बालक पुलिस की गिरफ्त में आ गया, बाकि 3 लोग भागने मे सफल हो गये।
पुलिस द्वारा बालक से पूँछताछ की गई जिसके द्वारा बताया 13 अगस्त को बसंत, कबीर एवं बंटी मेरे पास आकर बोले जल्दी से रूपये से भरा बैग निकालो हम लोगो को पकडने के लिये बाहर से पुलिस आई है । फिर हम लोग क्रेटा गाडी एवं रूपयो से भरा बैग घर से लेकर रिश्तेदारी मेंजा रहे थे तभी गाँव के बाहर पिपलिया रसोदा तिराहा पर पुलिस दिखी तो सभी लोग गाडी छोडकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने बालक को पकड़ लिया पैसो से भरा बैग गाडी की डिग्गी मे रखा है उसके बाद पुलिस टीम द्वारा विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर उक्त पैसो से भरा बैग (रूपये 4 लाख 77 हजार) एवं क्रेटा कार कीमती लगभग 10 लाख रूपये की जब्त की गई मामले मे अन्य तीन आरोपी एवं गाडी मालिक फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved