काठमांडो। नेपाल(Nepal) में सरकारी स्वामित्व वाले पेट्रोलियम आपूर्तिकर्ता (petroleum supplier) द्वारा बिक्री से होने वाले नुकसान के कारण आधी रात से तेल की कीमतों में वृद्धि (rise in oil prices) के बाद देश में पेट्रोल उत्पादों का मूल्य अब तक के उच्चतम स्तर पर(Petrol products prices at all-time high) पहुंच गया है। इस नए समायोजन के साथ, नेपाल (Nepal) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 142 रुपये(The cost of one liter of petrol is now Rs 142), डीजल और मिट्टी के तेल की कीमत 125 रुपये प्रति लीटर होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved