img-fluid

फ्लायओवर के लिए विजयनगर से सत्यसांई के बीच बीआरटीएस की एक लेन बंद, यातायात का दबाव मिक्स लेन पर

January 07, 2025

इंदौर। फ्लायओवर (flyover) के लिए विजयनगर (Vijayanagar) से सत्यसांई (Satyasai ) चौराहे के बीच कार्य के चलते बीआरटीएस (RTS ) की एक लेन (One lane) पूरी तरह बंद (Bclosed) कर दी गई और अब सारा ट्रैफिक का दबाव बीआरटीएस की मिक्स लेन पर आ पड़ा है।



विजयनगर चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम ने पहले रोटरी को छोटा किया था, ताकि यातायात की सुगमता बन सके, लेकिन उसके बाद से ही लगातार वहां ट्रैफिक का कबाड़ा होने का सिलसिला जारी है। पहले मेट्रो के कारण कई हिस्सों में चल रहे कामों के चलते सर्विस रोड पर वाहन चालकों की फजीहत हो रही थी। यह मामला निपटा तो अब फ्लायओवर के लिए विजयनगर से सत्यसांई के बीच बीआरटीएस की एक लेन बंद कर दी गई। इसके कारण यातायात का सारा दबाव मिक्स लेन पर पड़ रहा है। सुबह और शाम को वहां ट्रैफिक जाम की ऐसी नौबत बनती है कि लोगों को वहां से निकलने में तमाम मशक्कत करना पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस के एक-दो जवान ही तैनात रहते हैं, जो नाकाफी है। कई दिनों से वहां ट्रैफिक की बदहाल होती स्थिति के चलते कई वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजर रहे हैं।

Share:

कोर्ट डिक्री के बावजूद 11 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री में 1.35 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी चोरी

Tue Jan 7 , 2025
कूटरचित दस्तावेज के जरिए बेची जमीन के रकबे में भी कर डाला परिवर्तन, संभागायुक्त द्वारा करवाई गई जांच से हुआ खुलासा, दो तरह के आदेश भी पंजीयन विभाग के आए सामने इंदौर। जिला पंजीयक-2 का एक और कारनामा संभागायुक्त की जांच में उजागर हुआ, जिसमें धारा 72 के तहत दो अलग-अलग आदेश पारित करते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved