इंदौर। फ्लायओवर (flyover) के लिए विजयनगर (Vijayanagar) से सत्यसांई (Satyasai ) चौराहे के बीच कार्य के चलते बीआरटीएस (RTS ) की एक लेन (One lane) पूरी तरह बंद (Bclosed) कर दी गई और अब सारा ट्रैफिक का दबाव बीआरटीएस की मिक्स लेन पर आ पड़ा है।
विजयनगर चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम ने पहले रोटरी को छोटा किया था, ताकि यातायात की सुगमता बन सके, लेकिन उसके बाद से ही लगातार वहां ट्रैफिक का कबाड़ा होने का सिलसिला जारी है। पहले मेट्रो के कारण कई हिस्सों में चल रहे कामों के चलते सर्विस रोड पर वाहन चालकों की फजीहत हो रही थी। यह मामला निपटा तो अब फ्लायओवर के लिए विजयनगर से सत्यसांई के बीच बीआरटीएस की एक लेन बंद कर दी गई। इसके कारण यातायात का सारा दबाव मिक्स लेन पर पड़ रहा है। सुबह और शाम को वहां ट्रैफिक जाम की ऐसी नौबत बनती है कि लोगों को वहां से निकलने में तमाम मशक्कत करना पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस के एक-दो जवान ही तैनात रहते हैं, जो नाकाफी है। कई दिनों से वहां ट्रैफिक की बदहाल होती स्थिति के चलते कई वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गों से गुजर रहे हैं।