• img-fluid

    नर्मदा की फूटी लाइन नहीं सुधारने पर एक लाख का जुर्माना

  • June 03, 2024

    • एलएंडटी कंपनी को सात दिन में सुधार कार्य पूरा करने की चेतावनी दी थी, लेकिन काम ही शुरू नहीं किया

    इन्दौर। शहर के कई इलाकों में नर्मदा की फूटी लाइनों के कारण बड़े पैमाने पर पानी की बर्बादी होती है, वहीं वार्डों में पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। केट रोड पर नर्मदा की फूटी लाइन से कई दिनो से पानी बह रहा था और अफसरों ने सात दिनों में सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश कंपनी को दिए थे, लेकिन काम ही शुरू नहीं किया, जिसके चलते एक लाख का जुर्माना कंपनी पर लगाया गया है।

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों निगमायुक्त शिवम वर्मा ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया था और इस दौरान कई जगह नर्मदा की फूटी लाइनों के मामले में सर्वाधिक शिकायतें मिली थीं। इसी के चलते सबसे पहली कार्रवाई एबी रोड पर नर्मदा की फूटी लाइन को लेकर एक एजेंसी पर जुर्माना किया गया था। उसके बाद से निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फूटी लाइनों के सुधार कार्य बड़े पैमाने पर शुरू कराए गए थे।

    अधिकारियों के मुताबिक केट रोड पर नर्मदा की फूटी लाइन के कारण पानी की काफी बर्बादी हो रही थी और शिकायतों के बाद जब अफसरों ने दौरा किया तो वहां कई जगह लाइनों से पानी लिकेज हो रहा था, इस पर एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को सात दिनों में वहां सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। सात दिन बीतने के बाद भी वहां सुधार कार्य पूरा होना तो दूर काम ही शुरू नहीं हुआ, जिसके चलते नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों ने संबंधित कंपनी पर एक लाख का जुर्माना किया है और साथ ही कुछ अन्य फर्मों को भी निर्देश दिए हैं कि नर्मदा की फूटी सप्लाय लाइनों के सुधाार कार्य में लापरवाही नहीं की जाए।

    Share:

    अकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम से हड़कंप, विमान अहमदाबाद डायवर्ट

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्ली: विमानों में बम की सूचना से हड़कंप का सिलसिला जारी है. विस्तारा के बाद अब आकासा एयर एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. विमान में बम की सूचना के बाद सुरक्षा कारणों से आकासा की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है. यह घटना सोमवार सुबह की है. दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved