भोपाल। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Union Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा मध्यप्रदेश के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) (शहरी) के बीएलसी घटक में एक लाख 15 हजार 564 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आवासों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इन आवासों के लिये केन्द्र और राज्य के अंश के रूप में आवास बनाने के लिये हितग्राहियों के खाते में 2889 करोड़ रुपये अंतरित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास (बीएलसी) बनाने के लिये हितग्राहियों को ढाई लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि 197 नगरीय निकायों के हितग्राहियों के लिये यह आवास स्वीकृत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने गत 17 मार्च को नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री पुरी से भेंट कर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लंबित प्रस्तावों को स्वीकृत करने का आग्रह किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved