img-fluid

पुंछ मुठभेड़: एक जेसीओ और चार जवान गंभीर रूप से घायल, आतंकियों का समूह घिरा, भारी गोलाबारी जारी

October 11, 2021

जम्मू। जम्मू संभाग के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की संख्या चार से पांच हो सकती है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जेसीओ और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। एक आतंकी अनंतनाग और एक बांदीपोरा में मारा गया है। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ(द रेजिस्टेंस फ्रंट) का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था।


आतंकी ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ढेर
वहीं अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार देर रात शुरु हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया है। मार गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बता दें कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस आतंकियों के एक मददगार को पकड़ने गई थी। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुआ है।

बांदीपोरा में मारा गया टीआरएफ आतंकी इम्तियाज अहमद डार
बांदीपोरा में गुंड जहांगीर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सेना की 13-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलाबारी शुरू कर दी। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। जिसकी पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था। इसके साथ वह अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।

Share:

INDORE : 150 से ज्यादा अवैध निर्माण करने वालों के मिले कम्पाउंडिंग आवेदन

Mon Oct 11 , 2021
भवन निरीक्षक से दूसरे काम नहीं लेंगे, अवैध कालोनाइजेशन, निर्माण रोकने से लेकर वैध करवाने की सौंपी जिम्मेदारी इन्दौर। अवैध निर्माणों (Illegal constructions) को वैध (legal) करने के लिए नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा सभी 19 झोनल कार्यालय (zonal offices) पर कम्पाउंडिंग (compounding) के शिविर लगाए गए हैं, जिनमें अभी तक 150 से अधिक आवदेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved