पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत पवई नगर में वार्ड नम्बर 2 में मंगलवार को दो सगे भाई तालाब में डूब में डूग गए। उनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार पवई के वार्ड नम्बर 2 निवासी प्रकाश रजक के दो पुत्र मयंक (4 वर्ष) एवं अंशु रजक मंगलवार को पास में स्थित तालाब के पास खेल रहे थे, तभी अचानक मयंक का पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख बड़ा भाई अंशु रजक उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। जब दोनों डूबने लगे तो जिससे आस पास के लोगों ने तत्काल तालाब में कूदकर बडे भाई अंशु को बचा लिया गया। लेकिन छोटा भाई मयंक की मौंत हो गई। उन दोनों को पवई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों न मयंक को मृत घोषित कर दिया गया अंशु इलाज जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।