img-fluid

इंदौर में 45 मिनट में एक इंच बारिश

April 13, 2024

इंदौर। मौसम विभाग (weather department) की भविष्यवाणी कल सही साबित हुई। दिन में धूप के बाद शाम को बादल छाए और शाम 7.30 बजे के बाद पूरे शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगातार एक घंटे जारी रहा। इस दौरान सबसे तेज बारिश शहर के मध्य क्षेत्र में देखने को मिली। रीगल सर्कल पर 45 मिनट में करीब एक इंच बारिश रिकार्ड (Record) की गई। वहीं एयरपोर्ट और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर बारिश दर्ज हुई, लेकिन आंकड़े काफी कम रहे।


भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने प्रति चक्रवात के साथ ही इस ओर से द्रोणिका गुजरने के कारण इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बिगड़ा हुआ है। इस दौरान तेज हवाओं के बारिश और ओलावृष्टि देखी जा रही है। कल भी इसी कारण इंदौर में बारिश देखने को मिली। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रीगल सर्कल पर लगाए गए वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर कल शाम 7.45 से रात 8.30 बजे के बीच कुल 23 मिलीमीटर, यानी करीब एक इंच बारिश रिकॉर्ड हुई।

कृषि महाविद्यालय पर 6.1 मिमी, एयरपोर्ट पर 0.8 मिमी बारिश
कल शाम से रात के बीच पूरे शहर में अच्छी बारिश देखने को मिली। मध्य क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई, वहीं पूर्वी इंदौर में स्थित कृषि महाविद्यालय पर 6.1 मिलीमीटर और पश्चिमी में स्थित विमानतल मौसम केंद्र पर 0.8 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड हुई।

46 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शहर में बारिश के साथ तेज आंधी भी देखने को मिली। जहां शहर में वाहन 30 किलोमीटर की रफ्तार से भी नहीं चल पाते हैं, वहीं कल शाम को हवा 46 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी थी। तेज हवाओं और बारिश के बीच लोगों के लिए वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया था।

Share:

हवा-आंधी-बारिश, कई स्थानों पर गिरे पेड़, बत्ती हुई गुल

Sat Apr 13 , 2024
होर्डिंग, चद्दर और पेड़ बिजली लाइनों पर गिरे, बत्ती गुल रहने तक देर रात तक लोगों को रहना पड़ा अंधेरे में….कनाडिय़ा, झलारिया क्षेत्र में बिजली के 20 से 25 पोल क्षतिग्रस्त इंदौर। कल रात तेज हवा-आंधी के बाद शहर (Indore City) के कई इलाकों में पेड़ के हिस्से गिरने के कारण आज सुबह नगर निगम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved