इन्दौर। अब तक कई झोनलों के वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल लेने के लिए 15 से 20 किमी दूर निगम पंपों पर जाना पड़ रहा था और वहां लगने वाली कतार में घंटों बीत जाते थे। इसी के चलते निगम ने नई व्यवस्था की है। झोनलों को पास के पंप आवंटित किए गए हैं और साथ ही अलग-अलग झोनों के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है।
पिछले दिनों विजयनगर से लेकर सुखलिया और अन्य क्षेत्रों के झोनलों के हल्ला वाहन, डंपर, जेसीबी और अन्य गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल भराने के लिए संगम नगर पेट्रोल पंप पर जाना पड़ रहा था। आने-जाने में ही 15 से 20 किमी की दूरी तय करने के बाद वहां पंपों पर लगी वाहनों की भीड़ के कारण दोपहर तक का समय खराब हो जाता था। इस मामले की शिकायत जब अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने नई व्यवस्था की। इसके तहत निगम के संगम नगर, लालबाग, कृषि कालेज के तीनों पंपों पर आसपास के झोनलों की गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल भराने की सुविधा दी गई है, ताकि उन्हें लंबी दूरी तक नहीं जाना पड़े। अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा हर झोन के लिए तीनों पंपों पर अलग-अलग समय निर्धारित कर दिए गए हैं। इससे झोनलों के 40 से 50 वाहन एक घंटे में पेट्रोल-डीजल लेकर रवाना हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर हल्ला गाडिय़ों के लिए भी यह व्यवस्था की गई है कि उनमें दो से तीन दिन का डीजल भर दिया जाता है, ताकि वार्डों से कचरा लेने का कार्य प्रभावित न हो। इस व्यवस्था के बाद निगम कुछ अन्य स्थानों पर भी नए पंप शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved