इंदौर। आज प्रोडक्शन नंबर 25 की फिल्म शूटिंग स्कीम नंबर 71 के एक अस्पताल (अरिहंत हॉस्पिटल) में होगी। इसके लिए विशेष तौर पर अस्पताल की एक मंजिल तैयार की गई है। विक्की कौशल और सारा अली खान की इंदौर में शूट हो रही फिल्म की शूटिंग के कुछ ही दिन बचे हैं। इसी बीच आज दोनों के सीन अस्पताल में फिल्माए जाएंगे। यहां भर्ती मरीजों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए अस्पताल की एक पूरी मंजिल को अलग से शूटिंग के लिए तैयार करवाया गया है। मंजिल को सेनिटाइज कर पीछे के रास्ते से फिल्म यूनिट के लिए प्रवेश रखा गया है, ताकि मुख्य गेट से आने वालों को कोई परेशानी न हो। इंदौर लाइन प्रोड्यूसर ने बताया कि कोरोना के चलते अस्पताल में शूटिंग को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। अस्पताल में शूटिंग का शेड्यूल जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश की जाएगी, ताकि वहां किसी को भी परेशानी न हो।
कार में सारा ने की बीआरटीएस पर शूटिंग
कल दोपहर में सारा अली खान ने अपने रील परिवार के साथ बीआरटीएस पर शूटिंग की। फिल्म के सीन कार में फिल्माए गए, इसलिए लोगों को पता नहीं चला कि शूटिंग किसकी हो रही है, जिसके चलते भीड़ से राहत मिल गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved