img-fluid

मप्र में सवा दो महीने बाद कोरोना से एक की मौत, एक नया मामला भी आया सामने

  • January 09, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान का कोरोना का एक नया मामला (a new case) सामने आया है। वहीं, राज्य में करीब सवा दो महीने बाद कोरोना से एक मरीज की मौत (Corona one patient died) भी हुई है। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 931 और मृतकों की कुल संख्या 10,777 हो गई है।


    यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1463 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें जबलपुर जिले के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। वहीं, इंदौर में आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।

    प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 60 हजार 935 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,931 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,148 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या छह है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 49 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 08 जनवरी को शाम छह बजे तक आठ लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 36 लाख, 165 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति ने लालबाग मेले में की खरीदारी, लोकनृत्य का उठाया लुत्फ

    Mon Jan 9 , 2023
    इंदौर (Indore)। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Divas Convention) में शामिल होने और प्रदेश की रंग-बिरंगी संस्कृति और यहां की कलाकारी को देखने के लिए विदेश से आए राष्ट्राध्यक्ष व अन्य अधिकारी (President and other officials) इंदौर के लालबाग परिसर में जारी हृदय दृश्यम कला उत्सव (Hriday Visual Arts Festival) में पहुंचे। यहां उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved