img-fluid

पुष्पा 2 की तरह गेम चेंजर के इवेंट के बाद दुर्घटना में एक की मौत, रामचरण बोले..

January 08, 2025

मुंबई।  “गेम चेंजर” (Game changer) के प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन 4 जनवरी को राजमहेंद्रववरम में हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. यहां दुख की बात यह है कि दो फैंस जो काकीनाडा जिले के गैगोलुपाड़ू के निवासी थे, इवेंट से घर लौटते वक्त एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी बाइक को एक वैन ने वाडीसलेरू के पास टक्कर मारी, जिससे दोनों की असमय मौत हो गई.



राम चरण ने की मदद
इस घटना से गहरे दुखी राम चरण ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. घटना की जानकारी मिलते ही, उन्होंने तुरंत अपनी टीम को परिवारों को सांत्वना देने के लिए भेजा. इसके साथ ही, उन्होंने दोनों परिवारों को प्रत्येक को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, ताकि इस कठिन समय में उनकी मदद हो सके. राम चरण की यह दयालु भावना उनके प्रशंसकों द्वारा सराही गई है, जो उनकी अपने समर्थकों के प्रति चिंता और प्रतिबद्धता को उजागर करती है.

इस घटना के बाद फिल्म के निर्माता दिल राजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट बहुत शानदार था, लेकिन इस तरह के हादसे ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है. मैं दोनों प्रशंसकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दे रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले”.

Share:

PAK vs SA: पाकिस्तान का दो मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ, SA से करारी हार के बाद झेले दो और सितम

Wed Jan 8 , 2025
नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) का साउथ अफ्रीका(south africa) में दो मैचों की टेस्ट सीरीज(two match test series) में सूपड़ा साफ हो गया। मेजबान साउथ अफ्रीका(Host South Africa) ने सेंचुरियन में पहले मैच में दो विकेट जबकि सोमवार को केपटाउन में दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान को केपटाउन टेस्ट में करारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved