मुंबई। “गेम चेंजर” (Game changer) के प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन 4 जनवरी को राजमहेंद्रववरम में हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Deputy Chief Minister Pawan Kalyan) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. यहां दुख की बात यह है कि दो फैंस जो काकीनाडा जिले के गैगोलुपाड़ू के निवासी थे, इवेंट से घर लौटते वक्त एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी बाइक को एक वैन ने वाडीसलेरू के पास टक्कर मारी, जिससे दोनों की असमय मौत हो गई.
इस घटना के बाद फिल्म के निर्माता दिल राजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट बहुत शानदार था, लेकिन इस तरह के हादसे ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है. मैं दोनों प्रशंसकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दे रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved