img-fluid

एक उपयंत्री निलंबित, घटिया जनपद की सीईओ और सहायक यंत्री का एक-एक माह का वेतन कटेगा

May 05, 2022

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन जिले में ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर योजना के तहत बनने वाले तालाबों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने खाचरौद जनपद में उपयंत्री विनोद गोरे द्वारा तीन तालाबों के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं करने के कारण उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी तरह घटिया जनपद में 4 तालाबों के निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों की साइट उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाने पर घटिया जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता तथा सहायक यंत्री सुनील जैन का एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।


बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सुनील शर्मा, विभिन्न जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री मौजूद थे। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत कुल 208 तालाब स्वीकृत किए गए हैं इनमें से 174 तालाबों का काम शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर ने शेष रहे सभी निर्माण कार्यों को इसी सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि अमृत सरोवर योजना के तहत उज्जैन जिले की बडऩगर जनपद में 36, उज्जैन में 26, महिदपुर में 42, तराना में 36, खाचरौद में 44 तथा घटिया में 24 सरोवर स्वीकृत किए गए हैं। कलेक्टर ने सभी कार्य मई माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

बिनोद मिल की जमीन के दो भूखंड 27 मई को नीलाम होंगे

Thu May 5 , 2022
न्यूनतम नीलामी की राशि 32 करोड़ 19 लाख रुपए तय की गई-820 रुपए वर्गफीट से भी कम भाव उज्जैन। बिनोद मिल की जमीन लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा कुल 10 भागों में विभाजित कर नीलामी करने की योजना है। इनमें से दो भूखंड के लिए हाल ही में विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसकी ई-नीलामी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved