• img-fluid

    दलित व पिछड़ा समाज संगठनों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

  • September 20, 2022

    • अति वर्षा से हुए नुकसान पर मुआवजा की मांग, प्रदर्शन के बाद दिया ज्ञापन

    गंजबासौदा। अति वर्षा से नुकसान पर मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को दलित पिछड़ा समाज संगठन, प्रांतीय कुशवाह समाज संगठन व अहिरवार समाज संघ, मप्र के संयुक्त तत्वावधान में नेहरु चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन में अतिथि के रुप में दलित व पिछड़ा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, प्रदेशाध्यक्ष सुनील बोरसे, कुशवाह समाज के अध्यक्ष योगेश कुशवाह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशंक जैन शामिल हुए।
    इस दौरान निशंक जैन ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई, गरीबों के मकान ढह गए, लेकिन सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया। मुख्यमंत्री बाढ़ का सर्वे करने आए और पास के ग्राम सिरावदा पहुंचे, जहां एक बच्ची को गोद में बैठाकर फोटो सेशन करवाया और हेलिकॉप्टर में बैठकर चले गए। जब मैंने गांव वालों से पूछा की मुख्यमंत्री ने क्या दिया, इस पर गांव वाले बोले मामा तो मामू बनाकर चले गए। वहीं निशंक जैन ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ के कारण जिनके घर गिरे उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं धरना प्रदर्शन के बाद सभी संगठनों की ओर से अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।



    इन मांगों में नदी किनारे बसे किसानों की फसलों का पुन: सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाने, भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में गरीब वर्ग के मकान ढह गए, उन्हें कुटीर योजना का लाभ देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में राशि 1 लाख 50 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने, फसल बीमा को अन्य बीमा योजना के अंतर्गत लाकर समय पर किए गए बीमा राशि भुगतान की रसीद देना, फसल बीमा कराते समय किसान को आपातकालीन में मिलने वाली अधिकतम राशि तय कर बताना और फसल बर्बाद करने की स्थिति में सीधा भुगतान बीमा योजना के माध्यम से क्लेम धारक को किया जाए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठीक कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य सिंधु विक्रम सिंह, पंकज ऐलिया, सुभाष बोहत, अमान सिंह नरवरिया, एड. महेंद्र कुमार, राजेश अहिरवार, संगीता गोलिया, सीमा अहिरवार, मोहर सिंह, विकास शर्मा, संतोष अहिरवार, साबिर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
    फोटो 2ड्ड0002

    Share:

    सिरोंज शासकीय अस्पताल में नर्स ने जडा़ दिया थप्पड़, नही होती कार्यवाही, परिजनों ने दिया धरना

    Tue Sep 20 , 2022
    सिरोंज। सरकार के द्वारा अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है। उधर दर्द से बहू तड़प रही थी इसके बाद सास लक्ष्मीबाई ने ड्यूटी नर्स से उसको देखने के लिए दो-तीन बार बोला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved