हरिद्वार की 20 वर्षीय सृष्टि गोस्वामी राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनाई गई वो भी नायक फिल्म की तरह हुआ। मुख्यमंत्री बनने के बाद वो सरकार के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी। उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई लड़की फ़िल्मी तरह से सही पर राज्य की मुख्यमंत्री बनेगी।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वहाँ उपस्थित रहेंगे।
बाल आयोग की पहल पर सृष्टि गोस्वामी को सरकार ने एक दिन का बाल सीएम बनने का अवसर प्रदान किया है। ऐसा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है ।
कार्यक्रम प्लान इंडिया एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम की ओर से तैयार किया गया है। उत्तराखंड बाल अधिकारी सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि कार्यक्रम विधानसभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पहले स्वागत और परिचय होगा। इसके बाद सीएम सृष्टि गोस्वामी का उद्बोधन होगा।
इसके बाद सृष्टि को एक दिन का सीएम नामित करने की प्रक्रिया और बाल विधायकों का परिचय होगा।इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सृष्टि रविवार 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक विधानसभा भवन के कमरा संख्या 120 में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी। आयोग अध्यक्ष ने विधानसभा सचिव को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को पास प्रदान करने को कहा है।
सृष्टि गोस्वामी कौन है
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी हैं। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved