• img-fluid

    पॉर्न देखने में उड़ाई एक करोड़ की रकम, प्रोड्यूसर ने इस तरह कंपनी को लगाया चूना

  • August 28, 2021

    नई दिल्ली: संस्कृत का एक सूत्र है ‘अति सर्वत्र वर्जयेत्’ जिसका मतलब ये कि ‘अति करने से हमेशा बचना चाहिए’, अति का नतीजा हानिकारक होता है. फिलहाल ये नियम बड़े-बड़े चैनलों के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले उस प्रोड्यूसर पर सटीक बैठा जिसने अपनी लत के चलते कंपनी के क्रेडिट कार्ड से एक करोड़ रुपये एडल्ट साइट पर पॉर्न देखने में उड़ा दिये.

    प्रोड्यूसर (Documentry Producer) का नाम मार्क जोहान है जो केस का खुलासा होने के कई साल बाद भी कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको भी कभी ऐसा महसूस हो कि किसी चीज की लत लग रही है तो फौरन अलर्ट होकर उस पर काबू पाना चाहिये. इस मामले में बुरी लत ने डॉक्यूमेंट्री कंपनी के प्रोड्यूसर मार्क जोहान को कोर्ट कचहरी के झंझट में फंसा दिया.

    ऑनलाइन एडल्ट शो देखने के लिए मार्क ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड का यूज करके एक करोड़ रुपये खर्च किये थे. कंपनी के द्वारा इस रकम को लेकर कर्मचारी पर क्लेम किया गया था. ब्रिटेन की न्यूज़ वेबसाइट metro.co.uk में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 55 साल के प्रोड्यूसर मार्क ने एडल्ट शो के चक्कर में ये बड़ी रकम उड़ा डाली.


    जब इसका खुलासा हुआ तो वो इस रकम का हिसाब नहीं दे पाये. इसके बाद कंपनी ने मार्क के खिलाफ चीटिंग का केस किया और मामला कोर्ट की चौखट तक पहुंचा. मार्क ने क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अक्टूबर 2019 और नवंबर 2020 के बीच हुई इस धोखाधड़ी को कबूल किया. हाल ही में लंदन क्राउन कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई थी.

    मार्क उन दिनों अपनी कंपनी के लॉजिस्टिक्स का काम देख रहे थे. साल 2019 में उन्हें कंपनी ने एक क्रेडिट कार्ड सौंपा. मार्क ने अपनी पावर का बेजा इस्तेमाल अपनी लत को पूरा करने में किया यानी कंपनी के क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग किया और ऑनलाइन एडल्ट शो पर बड़ी रकम खर्च कर दी.

    कंपनी के ऑडिटर्स को शक हुआ, तो उनसे 1 करोड़ रुपये का हिसाब मांगा गया, जो वो नहीं दे पाए तो कंपनी की इंटरनल जांच शुरू की गई. साल 2020 में मार्क ने कंपनी छोड़ दी लेकिन उनके खिलाफ केस चलता रहा. वहीं बाद में मार्क ने अपने बयान में कहा कि उन्हें इस हरकत का पछतावा है. कोर्ट ने मार्क की दलीलें सुनने के बाद उन्हें एक साल कैद की सजा सुनाई, लेकिन इतनी सजा वो पहले ही काट चुके थे.

    Share:

    IND VS ENG: तीसरे टेस्ट में अंपायर ने Rishabh Pant के साथ किया ऐसा बर्ताव, भड़के सुनील गावस्कर

    Sat Aug 28 , 2021
    लीड्स: पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर इस बात से हैरान हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के क्रीज से बाहर खड़े होने के ‘स्टांस’ पर इंग्लैंड के अंपायरों ने आपत्ति क्यों जताई क्योंकि उनका मानना है कि नियम बल्लेबाजों को ऐसा करने से नहीं रोकते हैं. अंपायर ने पंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved