भोपाल। मप्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में अब तक 70 प्रकरणों में एक करोड़ छह लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की जा चुकी है। इसमें 34 प्रकरणों में संपूर्ण राशि और बाकी प्रकरणों में आंशिक राशि प्राप्त हुई है। बीते नवंबर माह में 19 प्रकरणों में 31 लाख 65 हजार रूपये की वसूली की गई।
रेरा पदाधिकारियों ने बताया कि प्रकरणों में वसूली के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं के लिए पहली बार रेरा आगामी 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन भी करेगा। इसके लिए तीन पीठ की स्थापना की गई है। अदालत में ऐसे प्रकरणों पर जोर दिया जाएगा, जो राजीमाना के लायक हैं या जिनमें अंतिम निराकरण किया जाना है।
आपसी राजीनामा के लिए प्राधिकरण की प्री-सिटिंग 5 एवं 7 दिसंबर को
प्रभारी रेरा अध्यक्ष दिनेश कुमार नायक ने बताया कि प्राधिकरण की पहली लोक अदालत को लेकर प्राधिकरण ने तैयारिया पूरी कर ली हैं। लोक अदालत से पहले आवेदक और अनावेदकों की शंकाओं को दूर करने के लिए पांच व सात दिसंबर को पक्षकारों से चर्चा भी की जाएगी। इसके लिए पक्षकार ऑनलाइन व ऑफलाइन चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से समय, अनावश्यक खर्च बचेगा और वैधानिक उलझनों से दोनों ही पक्षकारों को निजात मिलेगी। रेरा ने हाल ही में जारी अपने आदेश में लोगों से अपील की है कि जिन प्रकरणों में दोनों पक्षों की सहमति से मामला खत्म करना चाहते हों, वह पहले प्री-सिटिंग में भाग लें। इसके बाद लोक अदालत में निराकरण किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved