• img-fluid

    पांच दिन में 150 बकायादारों से वसूले एक करोड़

  • November 15, 2021

    इंदौर। बिजली कंपनी (electricity company) पुराने बकायादारों से सख्ती के साथ वसूली (Recovery) करने का अभियान चला रही है। खासकर जिन उपभोक्ताओं (consumers) से 50 हजार से 3 लाख तक की राशि 6 से 8 महीने से बकाया है उन पर जब्ती की कार्रवाही की जा रही है।
    बिजली कंपनी (electricity company) क्षेत्र के 15 जिलों में पिछले 5 दिनों से बकायादारों से तगादा किया जा रहा है। कंपनी क्षेत्र में 150 बकायादारों उपभोक्ताओं के यहां जब्ती-कुर्की की कार्रवाही की गई। जिस पर कंपनी ने 1 करोड़ की राशि वसूल भी की है। कंपनी के अधिकारियोंं की माने तो पुराने बिजली बिल नहीं भरने वाले कंपनी क्षेत्र में हजारों उपभोक्ता है जिनसे बिजली कंपनी को करोड़ों रुपए लेने है। बिजली बिल नहीं भरने वालो किसानों के मोटर पंप भी जब्त किए जा रहे है। कार्यपालन यंत्री डी.के तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में अनाज मंडी व अन्य दुकानों पर ताले लगाने पड़े। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डी.एन. शर्मा ने बताया कि कैलोत गांव में लम्बे समय से बिना बिजली बिल जमा किए सिंचाई करने वाले किसान के मोटर पंप जब्त किए गए।


    Share:

    INDORE : कबाड़ में पड़ी लकडिय़ों से बनाई कलाकृतियां, एबी रोड के लैफ्ट टर्न और चौराहे सजाए

    Mon Nov 15 , 2021
    वेस्ट से बेस्ट में भी आगे बढ़ रहा है इन्दौर उद्यानों के बाद अब सडक़ों के हिस्से संवारने का जिम्मा उठाया इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) में कई एनजीओ (NGO) की टीमें कमाल के काम कर रही हैं। पहले बगीचों (Gardens) को कबाड़े से संवारा गया और अब फुटपाथ (Footpath) और लैफ्ट टर्न (Left Turn) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved