img-fluid

प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने के दोषियों पर एक करोड़ जुर्माना और 10 साल की जेल होगी झारखंड में

July 24, 2023


रांची । झारखंड सरकार द्वारा (By the Jharkhand Government) लाए जा रहे (Being Brought) सख्त कानून के तहत (Under Strict Law) प्रतियोगी परीक्षाओं में (In Competitive Exams) पेपर लीक करने के दोषियों पर (On the Culprits of Paper Leak) एक करोड़ का जुर्माना और 10 साल की जेल (One Crore Fine and 10 Years in Jail) का प्रावधान होगा (Provision will be) । नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर भी एक लाख जुर्माना और तीन साल तक की जेल का प्रावधान होगा।


सरकार ने नकल विरोधी कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इससे संबंधित विधेयक इसी महीने होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा। ड्राफ्ट के मुताबिक, पेपर लीक करने के दोषी व्यक्तियों, प्रिंटिंग प्रेस, कोचिंग संस्थान, सर्विस प्रोवाइडर, प्रबंधन की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

इसी तरह कोई छात्र नकल का दोषी पाया जाता है तो उसे अगले दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से डिबार किया जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन ने पिछले हफ्ते एक जनसभा में भी कहा था कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता से आयोजित हों और किसी भी मेधावी अभ्यर्थी के साथ अन्याय न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हम नकल विरोधी कानून ला रहे हैं।

बता दें कि फिलहाल राज्य में झारखंड एग्जाम कंडक्ट रूल 2001 लागू है, जिसके तहत पेपर लीक और नकल के मामलों में मामूली दंड और जुर्माने का प्रावधान है। इस कानून में अधिकतम छह महीने की सजा और तीन हजार रुपए तक का जुर्माना निर्धारित है।

Share:

MP: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डायल 100 के ड्राइवर

Mon Jul 24 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) है। इससे पहले हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहा है। ऐसे में अब डॉयल 100 के ड्राइवर (dial 100 driver) भी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर जा रहे है। इससे प्रदेश की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved