बैतूल। घर में आटा खत्म हो जाने से दो भाई चक्की से गेहूं पिसाकर (milling wheat) वापस घर लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने दोनों भाईयों को जोरदार टक्कर (loud bang) मारकर फरार हो गया। इस घटना में एक युवक की जहां मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में खेड़ी-परतवाड़ा स्टेट हाइवे (Khedi-Partwara State Highway in Jhallar police station area) पर शनिवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर घटित हुई।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
झल्लार थाना प्रभारी दीपक पराशर ने बताया कि झल्लार से 10 किलोमीटर दूर मेंढ़ा गांव से लवकुश पिता लालकिशन पांसे (15)और उसका भाई पंकज पिता लालकिशन पांसे(17) गेहूं पिसाने के लिए झल्लार आए थे। उनकी मां ने कहा था कि घर में आटा नहीं है। इसलिए वे जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते थे। गेहूं पिसाने के बाद जब दोनों भाई मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। तभी झल्लार-टेमोरनी जोड़ पर मोबाइल टॉवर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में लवकुश के दोनों हाथ टूट गए और कमर पर भी चोट आई थी।
एक की मौत एक घायल
उपनिरीक्षक गयाप्रसाद रंभारिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और घायल युवकों को इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल भेजा। लेकिन बैतूल ले जाते समय रास्ते में ही लवकुश की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। पंकज का वर्तमान में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मोटर साइकिल छोटा भाई पंकज चला रहा था जबकि लवकुश पीछे आटा लेकर बैठा था। हादसे की सूचना मिलने पर झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर और उपनिरीक्षक गयाप्रसाद रंभारिया मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved