नई दिल्ली । म्यांमार सीमा पार से (From Across Myanmar Border) आए उग्रवादियों (The Militants Came) द्वारा अरुणाचल प्रदेश में (In Arunachal Pradesh) की गई फायरिंग में (In Firing) असम राइफल्स (Assam Rifles) का एक जवान (One Jawan) घायल हो गया (Injured) । रक्षा जनसंपर्क अधिकारी तेजपुर ने बताया कि तिरप चांगलांग इलाके में हुई फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है।
जनसंपर्क अधिकारी ए. एस. वासिया, लेफ्टीनेंट कर्नल, ने बताया, भारत म्यांमार सीमा के पार से उग्रवादी जीपीएस द्वारा एआर टीपीएस पर गोलीबारी की घटना आज तड़के जनरल इलाके तिरपचांगलांग में हुई। एआर टीपीएस आगामी स्वतंत्रता दिवस 2022 के लिए बढ़ी हुई निगरानी के मद्देनजर गश्त गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
यह बताया गया कि असम राइफल्स के सैनिक अगस्त में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले क्षेत्र में गश्त बढ़ा रहे थे तभी ये घटना हुई। यह भी बताया गया कि अरुणाचल प्रदेश में पंगसाऊ र्दे के पास गोलीबारी में जेसीओ घायल हो गया, जबकि फायरिंग की एक और घटना नागालैंड के नोकलाक जिले से हुई जिसकी जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved