जबलपुर। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के जबलपुर ( Jabalpur) में नकली नोट(fake currency) बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. गोहलपुर इलाके की समता कॉलोनी के एक मकान में पुलिस ने छापामार कार्रवाई (Police Raid) की जहां नकली नोट छापे जा रहे थे. छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेश आसवानी को मौके से गिरफ्तार (Accused Naresh Aswani arrested from the spot) कर लिया है. छानबीन में पुलिस ने पाया कि नरेश आसवानी(Naresh Aswani) लंबे समय से नकली नोट बनाने का काम कर रहा था. वह पिछले 3 महीनों में तकरीबन सवा लाख रुपए के नोट बाजार में खपा भी चुका है.
पुलिस पिछले कई दिनों से नकली नोटों के कारोबार पर नजर रख रही थी. इसी के चलते पुलिस ने सटीक सूचना के बाद छापा मारा. पुलिस ने आरोपी के घर से तकरीबन 4 लाख के नकली नोट भी बरामद किए हैं, जिसमें 50,100,200 और 500 रुपए के नोट शामिल हैं. इसके साथ-साथ एक कलर प्रिंटिंग मशीन भी जप्त की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी असली नोट की कलर प्रिंट कर नकली नोट बनाता था और फिर उसे असली बताकर बाजार में खापता था. पुलिस को तरुण नाम के एक और शख्स की भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि शहर में 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved