कटनी। आईपीएल क्रिकेट सीरीज (ipl cricket series) में मंगलवार को पंजाब और मुंबई के बीच खेल जा रहे मैच में सट्टा खिला रहे एक युवक को पुलिस ने देर रात कोतवाली थाना (Kotwali police station) अंतर्गत गर्ग चौराहे स्थित सुरीली रेस्टारेंट के कमरे से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के एक मोबाइल में क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए बनाई गई आई डी में 23 लाख 72 हजार रुपए के सट्टा खिलाने की क्रेडिट लिमिट मिली है। आरोपी से 30 हजार 5 सौ रुपए नकद रुपए जब्त किए गए हैं। इस मामले में दो और युवकों को आरोपी बनाया गया है। दोनों युवक फरार हैं, पुलिस उनके संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत गर्ग चौराहे स्थित सुरीली रेस्टारेंट के तीसरी मंजिल में स्थित एक कमरे में मंगलवार देर रात पुलिस टीम ने दबिश दी। कमरे में गांधीगंज निवासी सूरज निषाद आईपीएल क्रिकेट सीरीज में पंजाब और मुंबई के बीच खेल जा रहे मैच सट्टा खिलवाते हुए मिला। पुलिस ने कमरे से 8 मोबाइल, एक एलईडी टीवी, सीपीयू, की-बोर्ड, रिमोट, माउस, नेटकनेक्टर, 8 मोबाईल, एक टेलीफोन, चार डायरियां, 30 हजार 5 सौ रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी सूरज निषाद ने पुलिस को बताया कि वह हीरागंज निवासी मोहित कटारिया और संतनगर निवासी विष्णु वाधवानी के लिए क्रिकेट सट्टा खिलाता है, इसके बदले उसे 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर मोहित कटारिया और विष्णु वाधवानी को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से मिले मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि सट्टे में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन की जानकारी भी सायबर सेल के माध्यम से पता की जा रही है, आरोपियों के संभावित ठिकानों में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियांे की गिरफ्तारी की जाएगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved