गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जिले में एक अभियान के रुप मे कार्यवाहियां की जा रही है । इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन एवं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक और कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरगढ से हाथ भट्टी की बनी 69 लीटर अवैध जहरीली शराब सहित एक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 16 सितंबर 2022 को जामनेर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बहादुरगढ निवासी विष्णु कलावत कट्टियों में भरी अवैध शराब भरकर अपने घर के बाहर उसे बेच रहा है, इस सूचना के मिलते ही जामनेर थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम बहादुरगढ पहुंची और जहां पर मुखबिर द्वारा बताये घर की घेराबंदी कर प्लास्टिक की दो बडी केनों के साथ बैठे एक व्यक्ति को दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम विष्णु पुत्र कैसरीलाल कलावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम बहादुरगढ थाना जामनेर का होना बताया । जिसके पास से मिली दोनों प्लास्टिक की केनों को चैक करने पर उनमें हाथ भट्टी की बनी कुल 69 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब होना पाई गई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत् जप्त कर आरोपी विष्णु कलावत को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध थाना जामनेर में अप.क्र. 204/22 धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है ।