इंदौर। करीब डेढ़ साल पहले जंगल में मिली युवती की लाश की फाइल को पुलिस (police) ने फिर खोला और कल हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उस दौरान पुलिस ने या तो जांच नहीं की थी या फिर मामले को दबा दिया।
मानपुर के जानापाव (Janapav of Manpur) के जंगल में 22 फरवरी 2020 को एक युवती का खून से सना शव मिला था। शव सड़ गया था। युवती की उम्र करीब 20 से 25 साल थी। वह नीले कलर की कुर्ती (blue color kurti) और स्लेटी कलर की स्वेटर (gray sweater) पहनी हुई थी। पुलिस ने शव को उस दौरान पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया और उसके बाद मर्ग कायम कर फाइल बंद कर दी।
कई थाना प्रभारी (Station Incharge) बदले, लेकिन किसी ने न तो उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी और न ही एफएसएल जांच के बिंदु। वर्तमान मेें पदस्थ थाना प्रभारी विजय सिसौदिया (Posted station in-charge Vijay Sisodia) ने पूरे मामले से अधिकारियों को अवगत कराया और जद्दोजहद के बाद कल इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। सिसौदिया (Sisodia) का कहना है कि अभी तो युवती की पहचान का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद उसे इस तरह मौत के घाट उतारने वालों के गिरेबां भी पकड़े जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved