• img-fluid

    प्रेशर कुकर में फंस गया डेढ़ साल के बच्चे का सिर, डॉक्टरों ने इस तरह बचाई जान

  • August 29, 2021

    आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में डेढ़ साल के मासूम की जान आफत में पड़ गई. खेलने के दौरान बच्चे का सिर न जाने कैसे प्रेशर कुकर में फंस गया. बच्चा बुरी तरह छटपटाने लगा. परिवार के लोगों द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद भी बच्चे का सिर कुकर से बाहर नहीं निकल सका, जिसके बाद बच्चे को हॉस्पिटल लाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की जान बचाने के लिए दो घंटे तक कड़ी मशक्कत की.

    मथुरा निवासी सुमायला अपने डेढ़ साल के बेटे हसन रजा के साथ आगरा के लोहामंडी खातीपाड़ा स्थित मायके आई थी. बताया गया है कि शुक्रवार को मासूम ने खेलते समय कुकर के अंदर सिर डाल लिया. इसके बाद उसने काफी प्रयास किया, लेकिन कुकर से सिर बाहर नहीं निकाल सका. बच्चा बुरी तरह छटपटाने लगा, ये देख परिजनों के पसीने छूट गए.


    परिजनों ने भी बच्चे के सिर को कुकर से निकालने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला. बच्चे की हालत बिगड़ती जा रही थी. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर राजामंडी क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम बच्चे को तुरंत ही ऑपरेशन थियेटर में ले गई.

    डॉक्टरों ने पहले प्रयास किया, कि कैसे भी कुकर से बच्चे का सिर बाहर निकल आए, लेकिन जब प्रयास सफल नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने ग्लाइडर मशीन मंगाई. इसके बाद कुकर को धीरे-धीरे काटा गया. हालांकि मशीन की आवाज से बच्चा काफी डर रहा था. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कुकर को काटकर बच्चे का सिर बाहर निकाला जा सका.

    डॉ. फरहत खान ने बताया कि बच्चा काफी परेशान था. उसका सिर कुकर के अंदर फंसा था, जिसकी वजह से उसे बेहोश नहीं कर सकते थे. जब ग्लाइडर मशीन से कुकर को काटा जा रहा था, तो बच्चा काफी हिल डुल रहा था, जिसकी वजह से डॉक्टरों की टीम को काफी परेशानी आई. हालांकि दो घंटे की कड़ी मशक्कत और सावधानी के बाद बच्चे के सिर को कुकर से बाहर निकाल दिया गया.

    Share:

    Corona Wave के दौरान 1311 ऐसे बच्चे जिनके माँ, बाप में से केवल एक ही बचा

    Sun Aug 29 , 2021
    597 बच्चे बीपीएल परिवार के दर-दर भटकने को मजबूर- 38 बच्चों को ही मिला है 5000 पेंशन का फायदा उज्जैन। कोरोना की दो लहर आई जिसमें कई बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया और कुछ बच्चों के माता-पिता में से कोई एक नहीं रहा। ऐसे में सरकार ने सिर्फ उन्हें लाभ दिया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved