• img-fluid

    28 सीटों पर पहली बार मतदान करेंगे डेढ़ लाख मतदाता

  • October 23, 2020

    • जौरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा

    भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी मुश्किल है कोरोना काल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन में 18 से 19 आयु वर्ग के नए 1 लाख 51 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 884, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 हजार 452, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 864, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 216 और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 310 नये मतदाता हैं। भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 375, गोहद विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 521, ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 673, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 438, डबरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 745 और दतिया जिले की भांडेर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 796 नये मतदाता हैं। शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 756, गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 195, अशोक नगर जिले की अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 585, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 715, छतरपुर जिले की मलहरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 699 और अनूपपुर जिले की अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 720 नये मतदाता हैं।
    रायसेन जिले की सॉची विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 408, राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 829, आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 704, देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 41 मतदाता, खण्डवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 541 और बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 775 नये मतदाता हैं। धार जिले की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 895, इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 500 और मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 565 नये मतदाता है।

    Share:

    शिवराज के पीछे कमलनाथ, सिंधिया के पीछे सिद्धू

    Fri Oct 23 , 2020
    कांग्रेस की प्रचार रणनीति: भाजपा के दो स्टार प्रचारकों के जवाब में कांग्रेस के दो चेहरे भोपाल। उपचुनाव का प्रचार अब आक्रामक दौर में पहुंच गया है। इस दौर में भाजपा और कांग्रेस रणनीति बनाकर स्टार प्रचारकों की घेरेबंदी कर रही हैं। कांग्रेस की प्रचार रणनीति के तहत भाजपा के दो स्टार प्रचारकों मुख्यमंत्री शिवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved