img-fluid

डेढ़ लाख वैक्सीन भोपाल पहुंची

May 01, 2021

ऊंट के मुंह में जीरा… 3 मई से वैक्सीनेशन की तैयारियां…
भोपाल। केन्द्र सरकार द्वारा घोषित युवाओं के वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान आज शुरू नहीं हो सका, लेकिन देर रात हैदराबाद ( Hyderabad) से विमान के जरिए को-वैक्सीन (Vaccine) की डेढ़ लाख डोज भोपाल (Bhopal) के हेंगर स्टेट में पहुंच गई है। अब इस वैक्सीन को प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहुंचाया जाएगा, ताकि वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान शुरू किया जा सके। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ-साथ हैदराबाद से छत्तीसगढ़ के रायपुर में 30 कार्टून वैक्सीन (Vaccine) की डोज पहुंच चुकी है। हालांकि स्थिति यह है कि इतनी कम मात्रा में पहुंचे वैक्सीन के डोज को लेकर प्रशासन भी असमंजस में है कि किसे और किस आधार पर युवाओं को वैक्सीन लगाई जा सके।
अभी तो बुजुर्ग कतार में और युवाओं का क्रम शुरू
वैक्सीन (Vaccine) की कमी को लेकर आलम यह है कि अभी तो कोरोना के खतरे की हद में जो बुजुर्ग हैं, उन्हें भी वैक्सीन (Vaccine) का लाभ नहीं मिला है। इनमें से कई तो ऐसे हैं, जिन्हें एक डोज लग चुके हैं, लेकिन दूसरे डोज का इंतजार है और सरकार द्वारा युवाओं का क्रम शुरू कर दिया गया है।


केवल 6 राज्यों के चुनिंदा शहरों में शुरू हो सका युवाओं के वैक्सीनेशन का अभियान
केन्द्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान का ऐलान किया गया था, लेकिन वैक्सीन (Vaccine) की कमी के चलते देश के 14 राज्यों में जहां अभियान शुरू नहीं किया जा सका, वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा में यह अभियान कुछ जिलों तक सीमित रहकर शुरू हुआ। अब आज से विभिन्न राज्यों में वैक्सीन (Vaccine) पहुंचना शुरू होगी और उसके बाद क्रमवार अलग-अलग प्रदेश अपनी तिथि तयकर पाएंगे। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में हालांकि 3 लाख वैक्सीन (Vaccine) के डोज दे दिए गए, जिनमें से पुणे, मुंबई और ठाणे जिलों को मात्र 20 हजार डोज मिल पाए हैं। उधर रूस द्वारा भेजी जाने वाली स्पूतिक वी वैक्सीन (Vaccine) की पहली खेप के 2 लाख डोज भी आज भारत पहुंच चुके हैं। अगले माह तक 50 लाख से ज्यादा डोज भारत पहुंच जाएंगे। इस वैक्सीन को 60 देशों में मंजूरी मिली हुई है। यह 91.6 फीसदी कारगर है।

Share:

Moto G40 Fusion फोन की सेल आज से शुरू, जानें कीमत से लेकर ऑफर, फीचर्स सबकूछ

Sat May 1 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Motorola ने हाल ही में अपना लेटेस्‍ट व दमदार Moto G40 Fusion फोन को लांच किया था । अब कंपनी Moto G40 Fusion फोन की सेल उपलब्‍ध कराने जा रही है । Moto G40 Fusion फोन की आज यानी 1 मई को फ्लैश सेल है इस स्‍मार्टफोन को यूजर्स खरीद सकेंगें । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved