उज्जैन। महाकाले मंदिर में 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर लगाए जाने वाले सवा लाख लड्डुओं के महाभोग के लिए रविवार को भट्टी पूजन किया गया और इसके बाद सवा लाख लड्डू बनाने का काम शुरू हो गया। रक्षाबंधन को भस्मार्ती में महाभोग लगाए जाने के बाद श्रद्धालुओं को लड्डू वितरित किए जाएंगे। भट्टी पूजन में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य राम शर्मा पुजारी, भस्मारती के पुजारी विजय गुरु, गोपाल गुरु सहित लड्डू निर्माण में प्रमुख रूप से सामग्री दान करने वाले इंदौर, उज्जैन के दानदाता मौजूद थे। भस्मारती के पुजारी पं. महेश गुरु ने बताया कि प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार रक्षाबंधन पर्व पर 11 अगस्त को भगवान महाकाल की भस्मारती में सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। पिछले वर्षों में कोरोना के चलते मंदिर में प्रतीक स्वरूप ही पूजन-अर्चन व शृंगार आदि कर लड्डुओं का भोग लगाया गया था।
इस बार लगने वाला भस्मारती में महाभोग दिनभर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। पुजारी परिवार द्वारा भगवान महाकाल के पहली राखी बांधी जाएगी। साथ ही शाम को मंदिर प्रांगण में नागपुर का प्रसिद्ध बैंड धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देने भी आ रहा है। साथ ही पूरे मंदिर में फूलों की आकर्षक सजावट की जाएगी। शुद्ध देशी घी, बेसन, शकर व ड्रायफ्रूट्स आदि का उपयोग कर यह महाभोग तैयार किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved