• img-fluid

    दुबई से सीट के नीचे छुपाकर लाया सवा किलो सोना, कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ा

  • July 11, 2022

    दुबई से सोना लाकर विमान में ही छोड़ दिया… यही विमान दिल्ली जाने वाला था… उसी विमान में वही सीट बुक कराई… दिल्ली पहुंच जाता तो नहीं होती जांच

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। एयर इंडिया (Air India) की दुबई से आई फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री करीब सवा किलो सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया। इस तस्कर ने दुबई (Dubai) से लाए सोने को सीट के नीचे छुपा दिया और उतर गया। एयर इंडिया का यह विमान दुबई से इंदौर आने के बाद दिल्ली जाता है। तस्कर ने इस विमान में उसी सीट को दिल्ली जाने के लिए बुक किया था, क्योंकि दिल्ली में कस्टम की जांच नहीं होती और वह वहां से आसानी से सोना लेकर निकल जाता, लेकिन इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर विमान की जांच में सोना पकड़ा गया और कस्टम विभाग ने तस्कर को पकड़ लिया।


    एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-904) हर शनिवार शाम 7.35 बजे दुबई से इंटरनेशनल फ्लाइट के रूप में इंदौर आती है। वहीं रात 9 बजे यह डोमेस्टिक फ्लाइट के रूप में इंदौर से दिल्ली जाती है। इस फ्लाइट से एक यात्री को सूचना के आधार पर पकड़ा गया। बताया जा रहा है यात्री का नाम दीपचंद निवासी झुंझुनूं (राजस्थान) है। इसके पास से मिले सोने के बिस्किट का कुल वजन 1 किलो 233 ग्राम है। यह यात्री फ्लाइट से आने के बाद नियमानुसार इंदौर में उतरा। टीम ने सभी यात्रियों के साथ इसकी और सामान की पूरी जांच की, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। नियमानुसार इंटरनेशनल फ्लाइट के आने पर विमान और जिन यात्रियों को इसी विमान से दिल्ली भी जाना होता है, उन्हें भी इंदौर में उतरकर पूरी जांच से गुजरना होता है और वापस विमान में डोमेस्टिक यात्री के रूप में बैठना होता है।

    दुबई से इंदौर और इंदौर से दिल्ली की एक ही सीट बुक की

    इंदौर में जांच से बचने और दिल्ली में सोना निकालने के लिए दीपचंद ने दुबई से इंदौर के लिए जो सीट बुक की थी, वही सीट उसने इंदौर से दिल्ली के लिए भी बुक की। उसे पता था कि बाहर से आने पर इंदौर में जांच होगी, लेकिन डोमेस्टिक फ्लाइट होने पर दिल्ली में उतरने पर जांच नहीं होगी। इसलिए जब वो इंदौर से दोबारा विमान में बैठेगा, तब सीट के नीचे से सोना निकालकर अपने बैग में रख लेगा और आसानी से दिल्ली में उतरकर निकल जाएगा।

    विमान की जांच में मिला सोना

    एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग को इंटेलिजेंस की ओर से तस्कर द्वारा सोना लाने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी और विमान की जांच में दीपचंद की सीट के नीचे से सोने के बिस्किट मिले। इस पर उसे तुरंत हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई और बाद में उसे डीआरआई की टीम को सौंप दिया गया।

    Share:

    गेहूं के बाद अब चावल का निर्यात भी घटेगा, क्या है वजह और कितना होगा असर?

    Mon Jul 11 , 2022
    नई दिल्ली: गेहूं के बाद अब चावल उत्पादन भी प्रभावित होने की संभावना है. खाद की बढ़ती कीमतों और ग्लोबल सप्लाई चेन में दिक्कतों की वजह से एशिया में चावल उत्पादन इस बार घटने का अनुमान है. वहीं, दूसरी तरफ मांग बढ़ने की संभावना है. लिहाजा फिर से फूड सिक्योरिटी और इंफ्लेशन के लिए जोखिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved