img-fluid

रातभर में डेढ़ इंच बारिश

September 14, 2022

  • आज और कल भी तेज बारिश के आसार

इंदौर। शहर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। कल रात से सुबह के बीच शहर में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई। आज भी सुबह से बादल छाए हैं और रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज और कल भी शहर में तेज बारिश की संभावना जताई है। विमानतल स्थिति मौसम केंद्र पर कल रात सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक सिर्फ 3.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, वहीं रात 11.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 36.4 मिलीमीटर यानी 1.43 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही यहां बारिश का कुल आंकड़ा 43.8 इंच पर पहुंच चुका है। रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर पिछले 24 घंटों में 1.1 इंच बारिश रिकार्ड की गई और यहां बारिश का कुल आंकड़ा 49.6 इंच पर पहुंच चुका है। दूसरी ओर कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर इस दौरान 1.2 इंच बारिश हुई और कुल आंकड़ा 41.7 पर पहुंचा है।


कल के बाद खुलेगा मौसम फिर 19 से शुरू होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। इस सिस्टम का असर आज और कल भी रहेगा और इस दौरान तेज बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम खुल जाएगा, वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक और सिस्टम के कारण इंदौर में 19 से 22 सितंबर के बाद एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है।

Share:

सराफा कारोबारी को भी ठग चुकी फर्जी एसडीएम महिला

Wed Sep 14 , 2022
इन्दौर। बीते दिनों क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आई फर्जी एसडीएम नीलिमा पाराशर के खिलाफ एक और प्रकरण सराफा थाने में दर्ज हुआ है। उसने सराफा में अपना रुतबा बताकर एक ज्वेलर्स के साथ भी ठगी की थी। सराफा थाने में सत्यनारायण गर्ग निवासी सुखदेव नगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनकी बड़ा सराफा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved