• img-fluid

    पश्चिम में डेढ़ और पूर्व में पौन इंच बारिश

  • July 15, 2023

    सडक़ें हुईं लबालब, कई बार बिजली भी गुल हुई, आज भी भारी बारिश की संभावना

    इंदौर। शहर में कल दोपहर से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इस दौरान पश्चिम पर बादल ज्यादा मेहरबान नजर आए। पश्चिमी शहर में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, वहीं पूर्वी शहर में करीब पौन इंच बारिश आई। मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की संभावना जताई है।


    विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) के मुताबिक दोपहर 2.30 से रात 8.30 के बीच कुल 1.52 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर पिछले इस दौरान 1 इंच और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 0.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के कारण पूरे शहर की सडक़ें लबालब हो गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई बार बिजली भी गुल हुई।

    गुजरात पर बने सर्कुलेशन से इंदौर में आज भारी बारिश की संभावना

    भोपाल मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और पूर्वानुमान प्रभारी ममता यादव ने बताया कि दक्षिण गुजरात पर इस समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो जमीन से 3.1 किलोमीटर तक ऊपर है। इसके कारण अरब सागर की ओर से काफी नमी आ रही है। इस सर्कुलेशन के प्रभाव से आज इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद दो से तीन इंच तक बारिश होने की संभावना है।

    देपालपुर रहा सबसे आगे

    जिले की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देपालपुर (Depalpur) में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। इस दौरान देपालपुर में करीब पौने तीन इंच बारिश हुई है। महू में एक इंच, गौतमपुरा में आधा इंच और महू में पौन इंच बारिश रिकार्ड की गई है

    Share:

    रातोरात पोस्टर-बैनर लगाए सुबह-सुबह निगम ने हटाए

    Sat Jul 15 , 2023
    शहर कांग्रेस अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूरा राजबाड़ा क्षेत्र होर्डिंग पोस्टरों से पट गया था इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष (City Congress President) के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजबाड़ा (Rajwada) क्षेत्र में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर-बैनर हटाने के लिए आज नगर निगम की टीम ने सुबह-सुबह अभियान चलाया और करीब 250 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved